07 December, 2017

Canon EOS 80D Digital SLR Camera Review: Technical Guruji

नमस्कार दोस्तों। Welcome to Technical Guruji
Canon EOS 80D Digital SLR camera

दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम बात करने वाले हैं Canon के EOS 80D डीएसएलआर कैमरा के बारे में। इस पोस्ट में हम इस कैमरा के बारे में बात करेंगे कि यह कैमरा कैसा है, इसके क्या क्या खाश फ़ीचर्स है और इंडिया में इसकी कीमत क्या है।



Canon EOS 80D एक बहुत ही पॉवरफुल DSLR कैमरा है। खाश तौर पर यह उन लोगों के लिए एक बहुत ही अच्छा कैमरा है जो नॉर्मल वीडियोग्राफी करते हैं, जैसे - Youtube Vloggers हैं या Self Video Creators हैं। इसमें आपको बहुत ही अच्छे फीचर्स मिलते हैं और यूट्यूब जैसे प्लेटफॉर्म्स के लिए वीडियो बनाने के लिए यह आपकी हर जरूरत को पूरा करने में सक्षम है। Youtubers के लिए DSLR की श्रेणी के कैमरों में यह सबसे शानदार कैमरा है। 
चलिये जानते हैं इसके बारे में -
Canon EOS 80D Camera

Canon EOS 80D Review in Hindi -


Canon EOS 80D इसके पिछले वेरिएंट EOS 70D का लेटेस्ट अपडेट है। इसमें कंपनी ने EOS 70D के मुकाबले कुछ ज्यादा इम्प्रोवमेंट्स किये हैं। यह Canon की तरफ से एक मिड रेंज कैमरों की श्रेणी में आता है। Canon का यह कैमरा 24.2 MP लैंस के साथ आता है और इसमें बहुत ही दमदार फीचर्स मिलते हैं। इसमें (APS-C) CMOS सेंसर दिया गया है जो आपको शानदार बड़ी रेसोलुशन की पिक्चर्स लेने में मदद करता है। इसकी प्रोसेसिंग बहुत ही फ़ास्ट है ओर क्वालिटी भी शानदार है। अगर आपको इसकी सेटिंग्स की पूरी जानकारी हो, तो आप इसकी कैमरा पिक्चर क्वालिटी को ओर ज्यादा बेहतर बना सकते हैं।

अगर फ़ीचर्स की बात की जाए तो यह कैमरा 24.2 MP लैंस के साथ आता है। उच्च क्वालिटी ओर पिक्चर रेसुलशन के लिए इसमें APS-C, CMOS सेंसर दिया गया है। इसमें DIGIC 6 इमेज प्रोसेसर दिया गया है जो इमेज क्वालिटी ओर प्रोसेसिंग स्पीड को शानदार बनाता है। 
इसमें आपको 3 इंच की LED टच स्क्रीन डिस्प्ले मिलती है जिसको आप चारों तरफ राउंड कर सकते हैं। यह 1× ऑप्टिकल ज़ूम ओर 10× डिजिटल ज़ूम को सपोर्ट करता है वहीं 8 इसकी मैक्सिमम शटर स्पीड 30 सेकंड है और मिनिमम शटर स्पीड 00000000.0001 सेकंड है। अगर आप इसमें कंटिन्यू शूट करते हैं तो यह आपको 7 फ्रेम्स प्रति सेकंड दे सकता है। इसका हाई-स्पीड 7.0 कंटिन्यू शूटिंग फ़ीचर आपको सारा एक्शन शूट करने में मदद करता है। इसके अलावा इसमें Auto Focus, HDR, Time-Lapse Movie, Creative Filter Options, Anti-Flicker, Dual Pixel CMOS जैसे फ़ीचर्स इसको ओर ज्यादा खाश ओर बेहतर बनाते हैं।
Technical Guruji


इसमें लिथियम इयोन (Lithium Ion) बैटरी आती है, जो 1080 mAh की है। यह आपको 2 से 3 घंटे तक लगातार वीडियो शूट करवा सकती है। Canon EOS 80D वजन में काफी हद तक हल्का आता है। इसकी बॉडी 635 ग्राम की आती है।
इससे आप 1080/60p फुल एचडी क्वालिटी में वीडियो शूट कर सकते हैं। वीडियोग्राफी के अलावा यह फोटोग्राफी में भी आपको अच्छा परिणाम देता है।

अन्य खाश ओर इम्पोर्टेन्ट फ़ीचर्स की बात की जाए तो बिल्ट-इन वाईफाई का फ़ीचर्स भी काफी मददगार है। इससे आप अपनी शूट की गई मूवीज ओर फोटोज़ को अपनी कॉम्पबल डिवाइस पर ट्रांसफर कर सकते हैं या सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते हैं। इसके अलावा इसका बिल्ट-इन NFC फीचर भी काफी मददगार है। यह आपके कैमरा को आपके कम्पेबल एंड्रॉयड डिवाइस ओर कैनन प्ले स्टेशन CS100 के जैसे के साथ सिम्पल ओर आसानी से पेअर होने में मदद करता है।


दोस्तों, अगर बात की जाए Canon EOS 80D कैमरे की कीमत की तो यह आपको Amazon पर अभी मिल रहा है 72999 रुपये में। इस कीमत में आपको सिर्फ कैमरा बॉडी ओर EF-S 18-55mm f/3.5-5.6 Image Stabilization STM Lens Kit मिलती है। इसके अलावा अगर आपको आपकी जरूरत के हिसाब से ज्यादा पॉवरफुल लैंस किट की जरूरत है तो आपको इसके लिए दूसरा लेन्सकिट अलग से खरीदना होगा, जिसके कीमत अलग है। इसके लिए आपके लिए ज्यादा पावरफुल लेन्स ऑप्शन EF50MM F/1.8 STM Lens है, जिसकी कीमत लगभग 8400 रुपये है। आप चाहें तो ज्यादा अच्छी और बेहतर वीडियो और पिक्चर ज़ूमिंग क्वालिटी के लिए इस लेन्स किट को अलग से खरीद सकते हैं। इसके अलावा आपके लिए EF-S 18-135mm f/3.5-5.6 Image Stabilization USM Kit भी एक ओर ऑप्शन है अच्छे लेंस के लिए।

फिलहाल आपको 72999 रुपये में कैमरा के साथ EF-S 18-55mm f/3.5-5.6 Image Stabilization STM लेन्स किट मिलती है, जो साधारण वीडियो और पिक्चर कैप्चर के लिए बेहतर रहेगा। यह लेंस vlogging करने वालों के लिए अच्छा विकल्प है, क्योंकि Vlogging या Youtube के लिए वीडियो बनाने के लिए ज्यादा क्वालिटी के लेन्सों की जरूरत नही पड़ती।



दोस्तों Canon के इस कैमरे EOS 80D पर आपको 1 साल की कैनन इंडिया की तरफ से वारण्टी भी मिलती है। इसलिए अगर कैमरे में कोई भी तकनीकी खराबी आती है, या कोई भी ओर दिक्कत होती है तो कंपनी इसे आपको रिपेयर करके देगी। इसको खरीदते वक्त एक बात का ध्यान भी रखें कि इसके साथ कंपनी की तरफ से दिया जाने वाला एक साल का Spills & Drop Protection भी लें, ताकि इसको किसी भी तरह का नुकशान होने पर आपको कोई परेशानी न हो। यह आपको एक साल के लिए लगभग 9999 रुपये में मिलेगा।


दोस्तों canon eos 80d की सबसे बड़ी कमी यह है कि यह 4K एचडी वीडियो रिकॉर्डिंग को सपोर्ट नही करता है। इसके अलावा इसका व्हाइट बैलेंस भी कोई खाश ज्यादा अच्छा नहीं है। यह कीमत के मामले में भी थोड़ा बजट में नही बैठता। 72000 रुपये में इसकी सिर्फ बॉडी आती है, जो बहुत ज्यादा है। इससे कम कीमत में भी कुछ और अच्छे DSLR मार्केट में अवेलेबल हैं, इसलिए इसकी कीमत हमारे हिसाब से 10k के लगभग ज्यादा है। सिंगल एसडी कार्ड स्लॉट होना भी इसकी एक कमी है।
Canon 80D


तो दोस्तों, ये था Canon का EOS 80D DSLR कैमरा। कैनन की तरफ से यह एक बहुत ही अच्छा कैमरा है, खाश तौर पर उन लोगों के लिए जो यूटूबर्स हैं और Vlogging करते हैं। इसमें आपको अपनी Vlogging ओर पर्सनल फोटोग्राफी ओर वीडियोग्राफी के लिए बहुत से अच्छे फ़ीचर्स मिल जाते हैं। इसके अलावा आप इसके लिए कुछ जरूरी एक्सेसरीज, जैसे - लेंस किट, माइक्रोफोन इत्यादि लेकर इसको ओर ज्यादा एक्सपेंसिव बना सकते हैं। इसकी सेटिंग्स के जानकारी होने पर यह आपको बहुत अच्छी पिक्चर क्वालिटी देगा। इसलिए अगर आप एक Youtuber हैं और Vlogging करते हैं, या पर्सनल व साधारण वीडियोग्राफी ओर फोटोग्राफी के लिए कोई कैमरा लेने की सोच रहे हैं तो यह आपके लिए एक अच्छी पसंद होगा।


फिलहाल इस पोस्ट में इतना ही। यह जानकारी आपको किसी लगी हमें जरूर बताएं ओर इसको अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करें। मिलते हैं अगली पोस्ट में ऐसी ही कोई अन्य टेक जानकारी के साथ। ऐसी ही अन्य टेक्नोलॉजी से जुड़ी जानकारियों के लिए जुड़े रहिये Technicalguruji.com के साथ ओर सब्सक्राइब करिये हमारी वेबसाइट के Newsletter को।

अगर आपको किसी अन्य टेक्नोलॉजी से जुड़े विषय पर जानकारी की जरूरत हो तो हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट करके जरूर बताएं। धन्यवाद...!


जय हिंद...!
वन्दे मातरम...! 

Also Read - DSLR vs Action Camera Comparison

Best Bluetooth speakers for music


  1. Behad achhi Post Hai, Simple Aur Proper Information .

    http://www.myanswerbook.com/

    ReplyDelete

Whatsapp Button works on Mobile Device only

Start typing and press Enter to search